बुलंदशहर : गलियों में गाड़ियों से स्टंटबाजी करते हैं युवक, नहीं है पुलिस का खौफ, वीडियो वायरल

बुलंदशहर। जिले के शिकारपुर नगर कोतवाली के कस्बा शिकारपुर से है। जहां स्टंटबाजी करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। गाड़ियों के काफिले को गलियों में ले जाकर युवक स्टंटबाजी कर रहे हैं।

शिकारपुर कोतवाली पुलिस स्टंटबाजी करने वाले युवाओं पर कार्रवाई करने में लगातार नाकाम साबित हो रही है। पहले भी शिकारपुर में स्टंटबाजी की कई वीडियो वायरल हो चुकी है। लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

वहीं सवाल ये है कि अगर स्टंट बाजी करने के दौरान कोई बड़ी घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होता। पहले भी शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में स्टंट बाजी की कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं पुलिस कार्यवाही के नाम पर जीरो। शिकारपुर कोतवाली पुलिस स्टंटबाजों पर लगातार मेहरबान नजर आती है। गाड़ियों के काफिले में स्टंट बाजी करने का वायरल वीडियो शिकारपुर कोतवाली के कस्बा शिकारपुर का बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें