
भास्कर ब्यूरो
भमोरा, बरेली। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दावत से लौट रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। मृतक की पत्नी गर्भवती है, परिवार में मातम पसरा हुआ है।
ग्राम नौसारा निवासी अर्जुन (27) पुत्र रामवीर अपने मित्र कंचराम पुत्र रामनिवास के साथ 18 अप्रैल की रात गांव में एक दावत में शामिल होकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में देवचरा और भमोरा के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अर्जुन ने दम तोड़ दिया। जबकि कंचराम का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
अर्जुन की पत्नी राजो देवी छह माह की गर्भवती है। हादसे की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन शव देख बेसुध हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।