
उरई, जालौन। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त विद्यालय अब प्रातः सात से 12:00 बजे तक संचालित होंगे । उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया की भीषण गर्मी के दृष्टिगत जिलाधिकारी जालौन के निर्देशानुसार जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन समस्त परिषदीय/ मान्यता प्राप्त (कक्षा एक से आठ तक के) समस्त विद्यालय प्रातः 7:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक ही संचालित होंगे ।
साथ ही उपयुक्त वर्णित सदस्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु मिट्टी के घड़े कक्षा-कक्ष के समीप रखवाना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने समस्त परिषदीय विद्यालयों को निर्देशित किया कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।