
- सीसीटीवी फुटेज और पुलिस सक्रियता से खुला राज
लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ । शहर के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी लक्ष्मीकांत गुप्ता, जो अपने पिता के साथ मिल रोड पर गल्ला खरीद-फरोख्त का कार्य करता है, शनिवार को एक छोटी-सी लापरवाही का शिकार होते-होते बाल-बाल बचा। दिन में काम के दौरान उसने अपनी मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर खड़ी की थी, लेकिन कुछ देर बाद जब उसने पीछे मुड़कर देखा, तो बाइक वहां से गायब हो चुकी थी।
बाइक गायब देख लक्ष्मीकांत के होश उड़ गए। उसने तुरंत गोला कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।
सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम, लग्जरी कार से उतरा युवक ले गया बाइक
सीसीटीवी में देखा गया कि एक सफेद रंग की लग्जरी कार घटनास्थल के पास एक दुकान के सामने आकर रुकती है। कार से एक युवक उतरता है और वहां खड़ी लक्ष्मीकांत की मोटरसाइकिल को लेकर मौके से चला जाता है।
नंबर प्लेट और मोबाइल से ट्रेस कर पुलिस ने तत्काल कार की नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक की जानकारी निकाली और उससे संपर्क साधा। मोबाइल पर पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह धोखे से बाइक लेकर चला गया था। उसने यह भी दावा किया कि वह बाइक वापस करने के लिए ही लौट रहा है।
कुछ ही घंटों के भीतर युवक बाइक को लेकर वापस लौटा, जिसके बाद पुलिस ने बाइक सुरक्षित रूप से लक्ष्मीकांत को सौंप दी।
पुलिस की तत्परता से मिली राहत, क्षेत्रीय लोगों ने की सराहना
घटना के तुरंत बाद पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच के कारण बाइक चोरी की यह वारदात अधिक गंभीर रूप न ले सकी।