हरदोई : “एक राष्ट्र एक चुनाव” क्यों है आवश्यक, मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया देशहित में जरूरी

[ प्रबुद्ध वर्ग समागम को संबोधित करते मंत्री नितिन अग्रवाल ]

  • राष्ट्रहित में उठाए इस आवश्यक और दूरदर्शी कदम से देश की होगी आर्थिक उन्नति – आबकारी मंत्री

हरदोई । ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा को सर्व समाज तक पहुंचाने और विषय के प्रति समर्थन जुटाने को लेकर 156 विधान सभा क्षेत्र में हुए प्रबुद्ध वर्ग समागम आयोजन पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि पहले देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए लेकिन कांग्रेस की सत्ता लोलुपता ने संविधान के अनुच्छेदों को तोड़ मरोड़कर इस प्रणाली को खंडित किया। कहा यह राष्ट्रहित में उठाया गया आवश्यक और दूरदर्शी कदम है, इसके लाभ से देश आर्थिक उन्नति करेगा। एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए पूरे देश में सहमति बनाने में प्रबुद्ध वर्ग को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि अलग-अलग समय पर चुनाव होने से शासन पर भारी राजस्व का भार व आचार संहिता से विकास कार्य बाधित होता है। एक राष्ट्र एक चुनाव से देश की कई बड़ी समस्याओं का समाधान होगा। केंद्र सरकार का प्रयास है कि सबकी सहमति से एक राष्ट्र में एक चुनाव हो इसलिए प्रयास हो रहा है। इससे संसाधनों की बचत, लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सशक्त व यह बदलाव भारत को मजबूती देने वाला साबित होगा। कहा इससे प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी व जनता को भी एक स्पष्ट नीति और नेतृत्व मिलेगा।

बार-बार चुनाव राजनीतिक भ्रष्टाचार का श्रोत बनता हैं इससे सभी राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च में व्यापक कमी आएगी। मंत्री ने कहा वर्ष 1951-52 में लोकसभा के प्रथम चुनाव में 53 राजनीतिक दलों और लगभग 1874 प्रत्याशियों ने भाग लिया तथा चुनाव व्यय मात्र 11 करोड़ रुपए रहा। जबकि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार 2019 के आम चुनाव में लगभग 60 हजार करोड़ खर्च हुए। आबकारी मंत्री ने कहा यह आर्थिक दृष्टिकोण से चिंतनीय विषय है, यदि एक बार में सारे चुनाव हो जाए तो समय और पैसा दोनों देश और समाज के उत्थान में सदुपयोग हो सकेगा।

बुद्धिजीवी वर्ग से डॉ जेके वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम अवतार शुक्ल व व्यापारी नेता कमलेश गुप्ता ने विचार साझा किए। संचालन आईटी संयोजक सौरभ सिंह गौर ने किया। उपस्थित में नपा अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, मुदित बाजपेई, डॉ सीपी कटियार, डॉ अजय सिंह, डॉ नवीन सक्सेना, डॉ एपी सिंह, डॉ अमरजीत सिंह अजमानी, डॉ तिरुपति आनंद, रीना गुप्ता, विनिमा सिंह, डॉ सौरभ दयाल, अनुराधा मिश्रा, शोभना सिंह,अविनाश मिश्रा, अंकित पांडे, शुभम् लोहिया आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories