
- आरोपियों के पास से 12 लाख रूपए भी बरामद
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा 16 एवं 17 अप्रैल को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्न पत्र बनाकर अभ्यर्थिओ से ठगी करने वाले तीन ठगों को एसटीएफ ने रविवार को राजधानी के वेब माल के पीछे से धर दबोचा है ।
अयोध्या निवासी विनय पाल ,बैजनाथ पाल, महबूब अली गिरफ्तार अभियुक्तों पर एसटीएफ टीम ने थाना विभूति खंड पर बी एन एस के तहत मुक़दमा दर्ज करवाया है।
पूछताछ में एसटीएफ टीम को बैजनाथ पाल ने बताया कि वह लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज सिविल लाइन गोंडा में राजनीति शास्त्र का सहायक प्रोफेसर है । उसने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग सहायक प्रोफेसर पद की परीक्षा के अभ्यर्थियों को मेहबूब अली द्वारा तैयार प्रश्न पत्रों को बेच कर मोटी रकम वसूलते थे ।
कपिल व सुनील कुमार को प्राणी विज्ञान का पेपर देकर 12 लाख रूपए वसूल लिए थे । परीक्षा के बाद कपिल व सुनील अपना पैसा वापस मांग रहे थे क्यों कि लिए गए पेपर में से कोई भी प्रश्न नहीं आया था।