
जौनपुर । फरवरी माह में हुई खुटहन थाना क्षेत्र के राउतपुर गाँव में सत्यम की मौत की जांच में जुटी पुलिस ने रविवार को सत्यम का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 12 वर्षीय सत्यम की मौत को पहले हादसा माना गया था ।
जिलाधिकारी के आदेश पर पोस्टमार्टम के लिए कब्र खोद कर निकाले गए शव को देख कर सत्यम की माँ का रो.रो कर बुरा हाल था। सत्यम की माँ ने बताया कि गांव के ही आर्यन समेत कुछ लड़के 15 फरवरी को सत्यम को बुलाकर ले गए थे लेकिन शाम को हाईवे के किनारे वह बेसुध पड़ा मिला।
हम लोग उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई । ग्राम प्रधान को इस मामले में पूरी जानकारी है लेकिन वह अपराधियों के साथ मिले हैं । मेरे बेटे की हत्या की गई है।