पौड़ी गढ़वाल: चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : जिलाधिकारी

पौड़ी गढ़वाल। चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने श्रीनगर व यमकेश्वर क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व यात्रा मार्ग पर स्थित सभी पेयजल संयोजन, प्याऊ, टंकियों की सफाई कर पांच दिनों के भीतर पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल को श्रीनगर में रुद्रप्रयाग जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। इसी दिन श्रीनगर क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। कहा कि यात्रियों के पहले जत्थे के स्वागत की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके लिए उपजिलाधिकारी श्रीनगर व नगर निगम अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही श्रीनगर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण संभावित यातायात अवरोध को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग को पूर्व की भांति यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों के पंजीकरण एवं वाहनों की जांच के लिए उपयुक्त स्थानों पर काउंटर स्थापित करने लिए पर्यटन एवं पुलिस विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने गरुड़चट्टी टोल को 50 मीटर पीछे हटाकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया।

बैठक डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, एडीएम अनिल गर्ब्याल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories