झांसी : दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक-दूसरे को जमीन पर पटक-पटक कर पीटा, वीडियो वायरल

झांसी। रविवार को नवाबाद थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। नवाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी और झगड़ा किन लोगों के बीच हुआ।

सीओ सिटी झांसी, स्नेहा तिवारी ने बताया कि, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली, शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें