
भास्कर ब्यूरो
बरेली। जिले के बहेड़ी क्षेत्र एक बार फिर शर्मसार हुआ है। यहां एक मासूम युवती को प्रेम, विश्वास और शादी के नाम पर वहशी धोखा मिला है। उत्तराखंड की एक युवती के साथ न केवल धोखा हुआ, बल्कि उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं।
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले की रहने वाली युवती रुद्रपुर में अपनी मौसी के पास आया-जाया करती थी। यहीं उसकी पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकलपुरा भोजपुर जोगीठेर निवासी एक युवक से हुई।
शुरुआत में युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसपर शादी का झूठा सपना थोप दिया। यही नहीं, इस फरेबी युवक ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती के मुताबिक यह सबकुछ ‘शादी के बाद की जिंदगी’ के सपनों में लपेटकर किया गया था, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।
शनिवार, 19 तारीख को जब युवती प्रेम के उस झूठे वादे को सच मानकर युवक के गांव पहुंची, तो वहां का दृश्य उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका साबित हुआ। पता चला कि युवक ने हाल ही में किसी और युवती से शादी कर ली है। जब युवती ने इसका विरोध किया, अपने साथ हुए छल की बात कही, तो न्याय की मांग करने गई वह युवती भीड़ के सामने ही दरिंदगी का शिकार बन गई।
आक्रोशित युवती के सवाल पूछने भर की देर थी कि युवक और उसके परिवार वालों का असली चेहरा सामने आ गया। न सिर्फ युवती के साथ गाली-गलौच की गई, बल्कि उसे बाल पकड़कर घर के अंदर तक घसीटा गया। युवती का आरोप है कि इस बीच उसके कपड़े जगह-जगह से फट गए। उसे लात-घूंसों से पीटा गया, जातिसूचक शब्द कहे गए और आखिर में तलवार निकालकर उस पर जानलेवा हमला तक कर दिया गया। यह कोई सामान्य घटना नहीं थी, यह एक सोची-समझी गुंडई थी जिसमें परिवार के नाम पर पूरा गिरोह लगा हुआ था।
युवती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई। उसने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई। युवती ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है और न्याय की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह युवती के साथ बर्बरता की जा रही है।