लखीमपुर: तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने तीन को रौंदा

  • एक सप्ताह बाद दर्ज हुई FIR

गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर। हैदराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 अप्रैल को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक के पैर में फ्रैक्चर भी हुआ। दुर्घटना के एक सप्ताह बाद, पीड़ित की स्थिति सामान्य होने पर 19 अप्रैल की रात को मामला दर्ज कराया गया।

घटना उस समय घटी जब ग्राम ग्रन्ट नं. 3 सीतारामपुर निवासी अनुज कुमार अपने पिता मुन्ना लाल, फूफा तुलसीराम निवासी बांसगांव, बड़े फूफा घुरईलाल निवासी भीखमपुर के साथ मालवा ढाबा, खुटार रोड के पास सड़क किनारे खड़े थे। तभी गोला की ओर से आती एक सफेद रंग की आर्टिका कार (UP-55 P-0286) ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चारों को रौंद दिया। कार चालक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र अम्बिका निवासी झिझाना रुरल, झिझाना शमली के रूप में हुई है।

इस भयावह टक्कर में अनुज कुमार के पिता मुन्ना लाल और फूफा तुलसीराम को गंभीर चोटें आईं और उनका पैर टूट गया। दोनों को तत्काल हॉस्पिटल, लखीमपुर खीरी में भर्ती कराया गया। अनुज कुमार और उनके बड़े फूफा को भी गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद पीड़ित अनुज कुमार की तबीयत बिगड़ने के कारण तहरीर तत्काल नहीं दी जा सकी। उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद 19 अप्रैल की रात को हैदराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक संतपाल सिंह राठौर को सौंपी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत