बुलंदशहर: पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर, दरोगा का ई रिक्शा चालक से रिश्वत लेते वीडियो वायरल

बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर से है। जहां बुलंदशहर की ट्रैफ़िक पुलिस के तैनात दरोगा का गरीब ई रिक्शा चालक से खुलेआम बीच सड़क पर रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बुलंदशहर के काला आम चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोग़ा ग़रीब ई रिक्शा चालक को रोक कर उससे 400 रुपए की रिश्वत लेते व जल्द लाइसेंस बनवाने की सलाह देते हुए नज़र आ रहे हैं। किसी ई रिक्शा सवार सवारी ने दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिस के इस दारोगा की वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुलंदशहर पुलिस में भ्रष्टाचार चरम की स्थिति पर है।

क्योंकि जब सड़क पर चलने वाले गरीब ई रिक्शा चालकों को भी नहीं बक्शा जा रहा है। तो बुलंदशहर पुलिस भ्रष्टाचार की किस स्टेज पर होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। वही अब देखने वाली बात होगी कि खुलेआम बीच सड़क पर रिश्वत लेते इस दारोगा कि वीडियो वायरल होने के बाद। बुलंदशहर के नए कप्तान दिनेश सिंह इस भ्रष्ट दारोगा पर कब तक कोई एक्शन लेते हैं ?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें