बरेली : तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, पोस्टमार्टम के लिए शव के साथ चादर में समेटकर भेजे गए मांस के टुकड़े

भास्कर ब्यूरो

बहेड़ी, बरेली। शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-74 पर रफ्तार का कहर देखने कों मिला घटना कों देख लोग सहम गए। सड़क हादसे में मदरसा के प्रिंसिपल की जान चली गई। तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

देवरनिया नगर के वार्ड नंबर 15 स्थित मदरसा अल जामिया तुल गौसिया फैजुल उलूम के प्रिंसिपल हाफिज मोहम्मद अफजाल (42), निवासी ग्राम अंबरपुर, बहेड़ी शनिवार सुबह बाइक पर सवार होकर मदरसा जा रहे थे।जैसे ही वह थाना पुलभट्टा से कुछ दूरी पर पहुंचे, पीछे से आ रहे अनियंत्रित तेल टैंकर (आरजे 14 जी 6197) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद टैंकर चालक ने बाइक समेत अफजाल को लगभग 20 फीट तक घसीटा, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।हादसा होते ही राहगीरों ने शोर मचाया, तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

चादर में समेट कर मांस के लोथड़े पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को चादर में समेटकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा गया। मृतक की बाइक, हेलमेट और टैंकर को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही नगर के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि हाईवे पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। न तो कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहता है और न ही यातायात नियंत्रण के लिए कोई ठोस प्रबंध हैं।

बीस सालों से मृतक मदरसा में था प्रिंसिपल

मृतक हाफिज मोहम्मद अफजाल करीब 20 वर्षों से मदरसा में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को वह अपने गांव अंबरपुर गए थे और शनिवार सुबह वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। अपने पीछे अफजाल पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा रोतें -बिलखते छोड़ गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें