लखीमपुर : नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

  • सीतापुर से आई थी 23 वर्षीय ग़ुल्पसा
  • परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
  • अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील

लखीमपुर खीरी। शहर के चर्चित चौपड़ा नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान 23 वर्षीय महिला ग़ुल्पसा पत्नी राजा खान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला सीतापुर की रहने वाली थी और अपने रिश्तेदार के कहने पर लखीमपुर के इस निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी।

परिजनों ने महिला की मौत को लेकर डॉक्टर इंदिरा चौपड़ा और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और परिजनों में गुस्सा साफ नजर आया।

रिश्तेदार के कहने पर भर्ती हुई थी चौपड़ा नर्सिंग होम में

परिजनों के मुताबिक ग़ुल्पसा गर्भवती थी और प्रसव की तिथि नजदीक आने पर उसे सीतापुर से लखीमपुर के चौपड़ा नर्सिंग होम लाया गया। भर्ती होने के कुछ ही घंटों के भीतर प्रसव के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि महिला की हालत गंभीर होने के बावजूद डॉक्टरों ने समय रहते कोई प्रभावी इलाज नहीं किया। परिजनों का यह भी कहना है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की।

डॉक्टर की मुस्कुराती तस्वीर पर उठे सवाल

मामले के तूल पकड़ने के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें डॉक्टर इंदिरा चौपड़ा कोतवाली सदर के प्रभारी के साथ बैठकर मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी और गुस्सा और बढ़ गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल में बढ़ाई गई सुरक्षा, मामला संवेदनशील

घटना के बाद एहतियातन चौपड़ा नर्सिंग होम में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। परिजन इस पूरे घटनाक्रम में न्याय की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories