लखनऊ : आशियाना के वनस्थली में बनेगा थीमेटिक फैंटेसी पार्क, इंटरैक्टिव ट्री हर आने वाले से करेगा बात, स्कल्पचर्स से सवरेंगे राजधानी के 6 चौराहे

लखनऊ। आशियाना का वनस्थली पार्क जल्द ही थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित होगा। इंटरैक्टिव पेड़, चलते फिरते ड्रैगन के साथ ऐरावत, वेयर वूल्फ और फीनिक्स आदि के लाइव मॉडल हर वर्ग के लोगों को रोमांचित करेंगे । मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में इस थीमेटिक पार्क का प्रेजेन्टेशन दिया गया।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आशियाना के सेक्टर.के में लगभग 11 एकड़ क्षेत्रफल में वनस्थली पार्क बना है। पार्क के आसपास बड़ी आबादी रहती है। यूपी दर्शन, हार्मोनी पार्क व जुरासिक पार्क की तरह वनस्थली पार्क को भी थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत पार्क में आर्ट, लैंडस्केप, लाइट्स व स्कल्पचर्स आदि के कार्य कराये जायेंगे । पार्क में इंटरैक्टिव ट्री स्थापित किया जाएगाए जो हर आने वाले से बात करेगा ।

इसके अलावा ड्रैगन एमरमेड, फेयरी, वेयर वूल्फ, जिनी, ऐरावत, ग्रिफिन व फीनिक्स आदि के लाइव मॉडल व स्कल्पचर्स लगाए जाएंगे । यहां लोंगो को खूबसूरत नजारों के अलावा एडवेंचर का भी आनंद मिलेगा। जिसके लिए पार्क में क्लाइबिंग टॉवर वाल के साथ विभिन्न तरह की एडवेंचर राइड्स भी होंगी।

शहर के प्रमुख चौराहों पॉलीटेक्निक चौराहा, ग्वारी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर. कुडियाघाट, डालीगंज तिराहा, आईआईएम रोड स्थित ग्रीन कॉरिडोर तिराहा आदि जगहों पर अलग.अलग थीम के आकर्षक स्कल्पचर्स लगवाए जाने व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव
पर मंडलायुक्त ने शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories