
- दुर्घटनाओं के ग्राफ को नीचे सरकाने के लिए पुलिस ने इज़ाद किया नया फार्ममूला
जरवल, बहराइच । थाना जरवल रोड अन्तर्गत आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर बिना नंबर प्लेट और जरूरी कागजात के सड़कों पर फर्राटे भरने वाले ई-रिक्शा को अब यूनिक आईडी कोड जनरेट कर मार्गों पर चलने की अनुमति दी गई है l पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के आदेश पर जरवल रोड पुलिस ने सघन अभियान में सैकड़ो ई-रिक्शा का यूनिक कोड उप निरीक्षक रंजीत भारती के द्वारा वितरित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड संतोष सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ई-रिक्शा को रजिस्टर करना और उनका डेटा थाने पर सुरक्षित करना है। सभी बैटरी ई-रिक्शा की यूनिक आईडी जनरेट की जा रही है जिसमें चालक का नाम पता और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा में भूल वस रिक्शा यात्री का कोई सामान छूटना या अपराधिक घटना करित करना आदि होने पर बड़े-बड़े अक्षरों में जरवल रोड थाने का यूनिकोड 3501से 3800 तक यूनिकोड क्रम में जारी किए जा रहे हैं।ई रिक्शा के वाहन के सामने शीशे पर स्पष्ट रूप से बड़े बड़े अक्षरों में जरवल रोड थाने की यूनिक क्रम संख्या अंकित की जा रही है.
जिससे विशेष परिस्थितियों में सवारी भी यूनिक कोड पढ़ सकेंगे ई रिक्शा का नंबर प्लेट पीछे लगे होने के कारण सवारी कम ध्यान देती थी जिससे घटना करित करने वाले रिक्शा का पहचान नहीं हो पता था अब वाहनों को चिन्हित करने में आसानी होगी शनिवार को बस स्टॉप तिराहे पर ई-रिक्शा के चालकों की यूनिक आईडी जनरेट की गई और उनकी शीशे पर पेंटिंग की गई।
इस कार्य में दर्जनों से अधिक रिक्शा को चिन्हित किया गया।जरवल रोड से करनैलगंज, गोंडा और रामनगर मार्गों पर चलने वाले ई-रिक्शा को भी इस अभियान के तहत चिन्हित कर यूनिक आईडी प्रदान की जा रही है।
अब से कोई भी ई-रिक्शा बिना दस्तावेज़ के सड़कों पर नहीं चल पाएगा।यह कदम न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा बल्कि आम जनमानस सवारी को भी सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।