बहराइच : विधवा महिला को जमीन नपाई में निराशा, भू-माफियाओं के आगे तहसील प्रशासन नतमस्तक

  • डीएम के आदेश के बाद भी लेखपाल नहीं कर पाए कार्रवाई, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

महसी, बहराइच l ग्राम पंचायत मंझारा तौंकली गांव की विधवा सालमा को न्याय पाने में एक और बाधा का सामना करना पड़ा है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश के बावजूद लेखपाल उनकी जमीन की नपाई करने में असफल रहे।

सालमा ने जिलाधिकारी को बताया कि गाटा संख्या 1930 झ की नपाई के लिए लेखपाल को भेजा गया था। इस जमीन का रकबा 0.056 है। लेखपाल मौके पर पहुंचे, लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गए।

मामला यहीं नहीं रुका। गांव के दबंग सगीर और वकील ने सालमा को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर वह जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश करेंगी तो उनकी जान चली जाएगी। यह एक विधवा महिला के अधिकारों का मामला है। वह लंबे समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश की अवहेलना चिंताजनक है।

सालमा अब अपने अधिकारों के लिए फिर से उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने की स्थिति में हैं। यह घटना दर्शाती है कि निचले स्तर पर आदेशों की अनदेखी आम लोगों को कैसे प्रभावित करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories