
नानपारा/बहराइच l पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाल नानपारा रामाज्ञा सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दो गो तस्करो को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल नानपारा द्वारा गठित टीम चौकी परभारी राम गोविंद वर्मा , पुनरेश नारायण पांडे ,हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शाह आदि की टीम ने रुपईडीहा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से सलीम पुत्र हलीम एवं रहमतुल्लाह पुत्रु सुल्ला निवासी बेगमपुर थाना गिरनट जिला श्रावस्ती को गिरफ्तार किया उनके पास से एक आदद चाकू ,एक चापड़ ,एवं रस्सी बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।