झांसी : बस और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल

झांसी। तहसील गरौठा क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरसरांय-कोटरा रोड पर कुडरी बस स्टैंड के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कचीर निवासी हुकुम सिंह यादव अपनी पत्नी शशि प्रभा के साथ ग्राम अमरोधा में आयोजित एक त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे गुरसरांय से कुडरी बस स्टैंड के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर में हुकुम सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार हेमराज नापित और पत्नी शशि प्रभा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल बामौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें