कुशीनगर : प्रेम-प्रपंच में प्रेमी ने युवक के गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया प्रहार, हालत नाजुक

  • घायल युवक गंभीर हालत में मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती
  • एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

तुर्कपट्टी,कुशीनगर । थानाक्षेत्र के लाला गुरवलिया चौराहे पर दो युवकों द्वारा एक ही महिला से चल रहे प्रेम-प्रपंच में शुक्रवार की सरेशाम एक लोमहर्षक घटना हुई। जिसमें एक प्रेमी ने दुकान पर सामान खरीद रहे दूसरे प्रेमी पर जानलेवा हमलाकर दिया। खून से लथपथ युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगा।आसपास के लोग अभी घटना के बारे में कुछ समझ पाते उसके पहले ही हमलावर प्रेमी कुल्हाड़ी सहित फरार हो गया।

परिजन बुरी तरह से घायल युवक को इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल रविन्दरनगर ले गये । जहाँ युवक की गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।चूँकि मामला दो सम्प्रदाय के बीच का होने के चलते गाँव में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात है।

जानकारी के अनुसार जोकवा रजवाहा पर स्थित ग्राम लाला गुरवलिया के टोला शेखवापट्टी निवासी 38 बर्षीय इस्तखार आलम फाजिलनगर तक आटोरिक्शा चलाता है।प्रतिदिन की भाँति इस्तखार शुक्रवार की शाम को आटो चलाकर लाला गुरवलिया चौराहे पर आया और निकटवर्ती ग्राम गौराखोर जाने वाली सड़क पर स्थित एक दुकान से सामान खरीदने लगा। इसी दौरान ग्रामसभा डिघवापट्टी के टोला उसरहवा निवासी बादल प्रसाद पुत्र खिलाड़ी हाथ में एक कुल्हाड़ी लेकर आया और हत्या की नीयत से उसके गर्दन,पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों पर जोरदार कई प्रहार किया।

घटना से अनजान हमले से इस्तखार सड़क पर गिर कर तड़पने लगा। अचानक हुए इस लोमहर्षक घटना के चलते लोग स्तब्ध हो गये। कुछ देर के लिए चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयी।जब तक लोग घटना के बारे में कुछ समझ पाते तबतक हमलावर फरार हो गया।घटना के बाद घायल को स्वजन इलाज हेतु पहले कसया सीएचसी ले गये।

चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुयी है। इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँच घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया।इस घटना के सम्बन्ध में चर्चा कि दोनों युवकों का एक ही महिला से काफी दिनों से प्रेम-प्रपंच चल रहा है। जिसको लेकर दोनों में कई बार झड़प हो चुकी है।

दोनों ही एक-दूसरे को उक्त महिला से दूर रहने की हिदायत देते हुए अंजाम भुगतने की धमकी भी देते रहे हैं। इस मामले को लेकर गाँव में पंचायत भी हो चुकी है। बादल द्वारा मना करने के बावजूद इस्तखार उक्त महिला से मिलता रहा। इसी बात से नाराज बादल ने उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह का कहना है कि गाँव में पुलिस फोर्स तैनात है। हमलावर की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु