
- पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
लखीमपुर खीरी। जिले के खीरी कस्बा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक मामूली झगड़े ने उस समय गंभीर रूप ले लिया, जब विवाद सुलझाने पहुँचे दो सगे भाइयों पर चार लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद दो हमलावरों समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला अवधीटोला कस्बा खीरी निवासी हसीन खान पुत्र मज्जन खान ने थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि 19 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 11 बजे वह अपने भाई नसीम खान के साथ चोरही बगिया के सामने खड़े थे। वहां किसी ऑटो चालक से कहासुनी और झगड़ा हो रहा था, जिसे वे दोनों शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय मोहल्ला घोसियाना निवासी नसरत पुत्र इंसान, मुस्तकीम पुत्र इंसान और उनके साथ मौजूद दो अज्ञात व्यक्तियों ने मौके पर पहुँचकर गाली-गलौज करते हुए दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से अचानक हमला बोल दिया।
पीड़ित हसीन खान ने अपनी शिकायत में बताया कि इस हमले में उनके भाई नसीम खान की पीठ पर गंभीर चोटें आईं, वहीं खुद उनके हाथ और आंख पर भी गहरी चोट लगी। यही नहीं, आरोपितों ने हमले के दौरान दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी भी दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी थाना खीरी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर आरोपित नसरत, मुस्तकीम और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक प्रियंका गौतम को सौंपी गई है, जो अब गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्य एकत्र कर मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और अज्ञात हमलावरों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास भी जारी हैं। वहीं इस घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मामूली झगड़े के दौरान इस तरह की हिंसा ने सबको हैरान कर दिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विवाद एक ऑटो चालक से शुरू हुआ था, लेकिन स्थिति अचानक बेकाबू हो गई जब आरोपितों ने बीच-बचाव कर रहे हसीन खान और नसीम खान पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण करवाया है और केस में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। फिलहाल पुलिस की टीम क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और सभी संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।