पीलीभीत : संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

  • घर से गजरौला दवाई लेने के लिए निकला था युवक

गजरौला , पीलीभीत। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्राम पिपरिया भजा मजरा घियौना निवासी नरेश चंद्र (30) पुत्र मढई लाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे अपने घर से गजरौला दवाई लेने के लिए निकले थे। पिपरिया नवदिया शमशान घाट के समीप नीम के पेड़ मे रस्सी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटका देखा गया राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

इधर, परिवार वालों को सूचना दे दी। मृतक की पत्नी अनीता देवी ने मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई और घर में चीख पुकार मच गई। मृतक का एक सात वर्षीय लड़की पूर्वी है और एक लड़का पारस तीन वर्ष का है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम करवाई की जा रही है। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories