
- गिरे ट्रांसफार्मर, टूटी बिजली की लाइनें
- आपूर्ति हुई ठप, दुरूस्त करने में जुटा विभाग
- किसानों की फसलें हुई बरबाद, खेतों में भरा पानी
सीतापुर। जिले में बीती रात तेज आंधी पानी आने से काफी नुकसान हुआ है। मिश्रिख में जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं पिसावां मे देर रात दो बजे के लगभग तेज आंधी तूफान वर्षात ने कहर बरपाया इससे क्षेत्र के चौकनिया, मैनिया, शिवसिंहपुरवा, खलियनपुरवा आदि गांव कई गांव मे बिजली के पोल टूट जाने से पिसावां गुरसंडा व बहादुर नगर फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी बिजली विभाग के कर्मचारियी ने बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिये गांव-गांव पहुंच कर लाईनों को ठीक करने मे जुट गए।
जेई राजेश गौतम ने बताया कि ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति बहाल करने के पूरे प्रयास किये जा रहे है जिससे क्षेत्र मे बिजली सप्लाई के लिये लाईनों को ठीक कराया जा रहा है वहीं वर्षात से किसानों के खेंतो मे पानी भर जाने से कटी पडी फसल बर्बाद हो रही जिसको बचाने के लिये किसान अपने खेतों पर पहुंच कर पानी मे डूबी फसल को बचाने मे जुट गए।
गिरी दीवार महिला की हुई मौत –
मिश्रिख-सीतापुर। गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब तेज हवा और बारिस में छप्पर सहित पक्की दीवार एक महिला के ऊपर गिर गयी और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। तहसील मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत माडर के एक मजरा ढेडुवा गाँव में बीती रात तेज आंधी के साथ बारिस होने से छप्पर सहित पक्की दीवार गिर गयी जिसके नीचे दबने से एक रिंकी नामक महिला 34 वर्ष की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के तीन बच्चे है।
जिसमें एक लड़का और दो लड़किया भी है। आज सुबह जानकारी पर पहुँचे पुलिस कर्मियों और राजस्व कर्म चारियों ने मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की जिसके बाद पंचायत नामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। छेत्रीय लेखपाल आलोक तिवारी ने बताया जाँच करके कार्यवाही की जा रही है।
वृद्ध के ऊपर गिरी दीवार, घायल –
पिसावां-सीतापुर। जिले के पिसावां के अमजदपुर गांव का बुजुर्ग परसादी 65 ग्राम मुल्लाभीरी स्थिति अपने खेत मे दीवार बना कर छप्पर व टीन डाल कर अपनी पत्नी के साथ रहता था। शनिवार की सुबह तीन बजे अचानक पक्की दीवार पर रखा छप्पर व टीन सहित दीवार भरभरा कर गिर गयी। छप्पर के नीचे चारपाई पर बुजुर्ग सोया हुआ था। वहीं पत्नी तेंज आंधी तूफान बरसात के बाद बाहर निकल गयी थी कि अचानक दीवार सहित टीन व छप्पर भरभरा कर गिया।
पत्नी ने चीख पुकार कर शोर मचाया जिस पर पडोसियों ने गांव को फोन द्वारा बुजुर्ग के बेटों को सूचना दी। मौके पर बेटा वीरेंद्र सहित गांव के काफी संख्या मे लोग मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग को मलबे से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से ईलाज के लिये जिला स्पताल के लिये रेफर किया गया जहां पर बुजुर्ग को खतरे से बाहर बताया गया। बुजुर्ग का बेटा वीरेंद्र ने बताया पिता की हालत ठीक है इलाज किया जा रहा है।