बागपत : वक्फ बिल का विरोध करना पड़ा भारी, 21 नामजद व 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • जुम्मे की नमाज के बाद हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए का वीडियो हुआ था वायरल
  • प्रशासन की अपील के बाद भी निकाला गया था विरोध जुलूस

बागपत। जिले की सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने वक्फ कानून का विरोध करने वाले मुस्लिम समाज के 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 21 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। बीएनएस की धारा 189 और 292 के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

आपको बता दे की सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में बीते कल जुम्मे के बाद लोगों ने वक्फ कानून का विरोध किया था। हाथों में तख्ती होर्डिंग और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों ने सरकार से वक्फ कानून वापसी की मांग उठाई थी।

पुलिस ने बिना अनुमति जुलसूज निकालने,सामूहिक रूप से इकट्ठा, उपद्रव की आशंका होने की धाराओं में कार्यवाही की है।जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और 50 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की हैं।

इन लोगों पर हुआ मुकदमा –

वसीम उर्फ गुड्डू पठान, अफजाल, अहजाज, इकरार, इस्टीकर, हाजी इबादत, कलीम, इस्तियाक, आसिफ, नावेद, मोहसीन, समीम,सहनवाज इस्तियार, दिलशाद,मतलुब, काला, राशिद, कासीम,सुल्तान, कासीम सहित 35 अज्ञात पर हुआ मुकदमा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories