बरेली : खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर तेंदुए का हमला, गांव में दहशत

  • मंदिर और मस्जिद से मुनादी कराई गई बाहर न निकलने की अपील

बरेली। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बिहारीपुर अब्दुल रहमानपुर गांव में शुक्रवार सुबह खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों में दहशत का माहौल है।

चेहरे और गर्दन पर किए वार, किसानों ने बचाई जान –

बताया जा रहा है कि किसान अरविंद कुमार खेत में अकेले सिंचाई कर रहा था। तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने चेहरे और गर्दन को निशाना बनाया। किसान की चीख सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी जान बचाई। शोर मचते ही तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया।

गांव में एलान कोई अकेले न जाए खेत –

घटना के बाद मंदिरों और मस्जिदों से माइक पर ऐलान कराया गया कि कोई भी व्यक्ति अकेले खेत या सुनसान जगह की ओर न जाए। ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी रोका जा रहा है।

वन विभाग की टीमें तलाश में जुटीं –

वन विभाग ने तेंदुए की तलाश के लिए चार टीमें लगाई हैं। खेतों और रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि मौके से वन्यजीव के पदचिह्न मिले हैं, जिससे तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

वायरल वीडियो से बढ़ा डर –

घटना के बाद से एक तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो इसी क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वीडियो के कारण लोगों में और अधिक डर फैल गया है।

पहले भी देखी गई थी तेंदुए की हलचल –

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पहले भी तेंदुए की मौजूदगी देखी गई थी। इस बारे में वन विभाग को सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब हमला हो गया है, तब प्रशासन हरकत में आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories