
झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गरौठा चौराहा पर एक युवक टप्पेबाजी का शिकार हो गया। बदमाश युवक की बाइक से रुपयों से भरा थैला चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की है और अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी रोरा, थाना लहचुरा ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब 5 बजे एचडीएफसी बैंक से 40,000 रुपये निकालकर अपने बैग में रखे थे। बैग में मोबाइल भी रखा था। इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से गरौठा चौराहा पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर पानी पीने लगे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बाइक पर रखा बैग चुपचाप चुरा लिया और फरार हो गया।
राज सिंह ने इस घटना की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में दी है। उन्होंने प्रशासन से अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस तरह की घटनाएं इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद होने का संकेत देती हैं। पुलिस प्रशासन से क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।