
गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र मे दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश मे आया है। शादी मे शामिल होने एक ही बाइक पर बैठकर जा रहे तीन युवको की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से परिजनो समेत आस-पास गांवो मे भी मातम छा गया है। घटना के बाबत बताया जा रहा है की चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ के रहने वाला लक्ष्मण गौड़ पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 20 वर्ष, छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन पुत्र महेंद्र उम्र करीब 15 वर्ष,एंव चंद्रशेखर गौड़ पुत्र लल्लू उम्र करीब 16 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बेलछ,थाना चोपन,जनपद सोनभद्र शुक्रवार की रात कोटा गांव मे एक शादी मे शामिल होने बाइक से जा रहे थे जैसे ही वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पटवध पेट्रोल पंप के पहुँचे की पिछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे मे सभी गंभीर रूप से जख्मी होकर खून से लतपट हो गये, यह हादसा देख स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गयी तत्काल लोगो ने पुलिस के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान तीन युवको की मौत हो गयी।घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया ने बताया की पटवध पेट्रोल पंप के सामने आज्ञात अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने रोड के किनारे से जा रहे बाइक मे कड़ी टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तत्काल स्थानिय एंव पुलिस फोर्स के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन मे इलाज हेतू भर्ती कराया गया जहां दौरान इलाज तीनो की दुखद मौत हो गयी।
शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। फरार वाहन का गहनता से पता लगाया जा रहा है।वही तीनो युवको की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया है। बेलछ समेत आस-पास क्षेत्रो मे इस घटना से शोक की लहर दौड़ गयी है।