
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आउटर पर खड़ी कोयला लदी मलगाड़ी पर चढ़कर चोरी का प्रयास कर रहा 20 वर्षीय शिवपूजन भारती नामक एक युवक अचानक ट्रैक से फिसलकर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना रेलवे गेट संख्या 62 और 63 के बीच की है, जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने युवक को तुरंत दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जबकि रेलवे व पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है l