सोनभद्र: कोयला चोरी करने के लिए मालगाड़ी पर चढ़े युवक के गिरने से दोनों पैर कटे

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आउटर पर खड़ी कोयला लदी मलगाड़ी पर चढ़कर चोरी का प्रयास कर रहा 20 वर्षीय शिवपूजन भारती नामक एक युवक अचानक ट्रैक से फिसलकर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना रेलवे गेट संख्या 62 और 63 के बीच की है, जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने युवक को तुरंत दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जबकि रेलवे व पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories