सोनभद्र: कोयला चोरी करने के लिए मालगाड़ी पर चढ़े युवक के गिरने से दोनों पैर कटे

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आउटर पर खड़ी कोयला लदी मलगाड़ी पर चढ़कर चोरी का प्रयास कर रहा 20 वर्षीय शिवपूजन भारती नामक एक युवक अचानक ट्रैक से फिसलकर ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना रेलवे गेट संख्या 62 और 63 के बीच की है, जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने युवक को तुरंत दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जबकि रेलवे व पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन