मीरजापुर: कृषि मंत्री ने मिलेट वाहन को असम राइफल्स के लिए किया रवाना

  • विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी ने मेघालय भेजा 5 टन मिलेट्स, सावा, कोदो, जो, बाजरा, मक्का, ज्वार

मीरजापुर। जनपद भ्रमण कर खेतों की सेहत और उपज बढ़ाकर किसानो की खुशहाली के लिए अधिकारियों को निदेशित करने के साथ ही प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखाकर
विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा असम राइफल्स को मेघालय के लिए भेजे जा रहे 5 टन मिलेट्स, सावा, कोदो, जो, बाजरा, मक्का, ज्वार आदि लदी मिलेट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सर्वप्रथम विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंध निदेशक केशव नाथ तिवारी ने मंत्री का स्वागत किया और मंत्री को मिलेट उत्पादों के बारे मे बताया। इस पर मंत्री शाही ने मिलेट उत्पादन पर प्रदेश स्तर पर बेहतर कार्य कर रहे विंध्याचल किसान प्रोड्यूसर कंपनी एवं उसके प्रबंध निदेशक के कार्यों की जमकर सराहना की। इस दौरान मंत्री द्वारा किसानों को असिंचित क्षेत्र में मिलेट्स की खेती, मक्का की खेती और अरहर की खेती करने पर विशेष जोर दिया और कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मंत्री शाही के साथ में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मझवा विधायिका सूचीस्मिता और अन्य कृषि अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories