लखीमपुर: गोला के एक स्वीट्स हाउस में घुसे 6 बदमाश, मालिक व परिवार से की मारपीट, पासबुक से मिला सुराग

गोला गोकरणनाथ,लखीमपुर। गोला नगर के भसीन स्वीट्स में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 6 अज्ञात लोग ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और स्टाफ से बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने दुकान स्वामी देवराज भसीन उर्फ टीटू भसीन, उनकी पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की।

शिकायतकर्ता देवराज भसीन ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उक्त लोग ग्राहक के रूप में आए थे और उनके पास एक बैग था। पहले उन्होंने स्टाफ से दुव्यवहार किया और बात बिगड़ने पर हाथापाई करने लगे। जब दुकान स्वामी ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया।

पासबुक बनी जांच का अहम सुराग
घटना के दौरान हमलावरों का बैग दुकान में ही रह गया, जिससे अवनीश ठाकुर नामक व्यक्ति की पासबुक बरामद हुई है। पुलिस अब इस पासबुक के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीती शाम मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि घटना में शामिल सभी आरोपी अज्ञात हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत, बाजार में बढ़ी सुरक्षा

दुकान पर हुई इस वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यापारियों ने घटना की निंदा की है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories