लखीमपुर: गोला के एक स्वीट्स हाउस में घुसे 6 बदमाश, मालिक व परिवार से की मारपीट, पासबुक से मिला सुराग

गोला गोकरणनाथ,लखीमपुर। गोला नगर के भसीन स्वीट्स में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 6 अज्ञात लोग ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और स्टाफ से बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने दुकान स्वामी देवराज भसीन उर्फ टीटू भसीन, उनकी पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की।

शिकायतकर्ता देवराज भसीन ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उक्त लोग ग्राहक के रूप में आए थे और उनके पास एक बैग था। पहले उन्होंने स्टाफ से दुव्यवहार किया और बात बिगड़ने पर हाथापाई करने लगे। जब दुकान स्वामी ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया।

पासबुक बनी जांच का अहम सुराग
घटना के दौरान हमलावरों का बैग दुकान में ही रह गया, जिससे अवनीश ठाकुर नामक व्यक्ति की पासबुक बरामद हुई है। पुलिस अब इस पासबुक के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीती शाम मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि घटना में शामिल सभी आरोपी अज्ञात हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत, बाजार में बढ़ी सुरक्षा

दुकान पर हुई इस वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यापारियों ने घटना की निंदा की है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत