
गोला गोकरणनाथ,लखीमपुर। गोला नगर के भसीन स्वीट्स में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 6 अज्ञात लोग ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और स्टाफ से बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने दुकान स्वामी देवराज भसीन उर्फ टीटू भसीन, उनकी पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की।
शिकायतकर्ता देवराज भसीन ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उक्त लोग ग्राहक के रूप में आए थे और उनके पास एक बैग था। पहले उन्होंने स्टाफ से दुव्यवहार किया और बात बिगड़ने पर हाथापाई करने लगे। जब दुकान स्वामी ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया।
पासबुक बनी जांच का अहम सुराग
घटना के दौरान हमलावरों का बैग दुकान में ही रह गया, जिससे अवनीश ठाकुर नामक व्यक्ति की पासबुक बरामद हुई है। पुलिस अब इस पासबुक के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीती शाम मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि घटना में शामिल सभी आरोपी अज्ञात हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत, बाजार में बढ़ी सुरक्षा