प्रयागराज: महाकुंभ क्षेत्र में टेंट हाउस में लगी भीषण आग

  • फायरबिग्रेड व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद

प्रयागराज। क्षेत्र में शनिवार सुबह शास्त्री पुल के पास स्थित महाकुंभ बसाने वाली कंपनी लल्लू एंड संस टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शास्त्री पुल के पास लल्लू एंड सन्स टेट हाउस में भीषण आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन गोदाम में लकड़ी और ज्वलनशील चीज रखी हुई जिसके कारण आग बढ़ती जा रही है

फायरबिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में स्थित परेड ग्राउंड के पास एक टेंट के गोदाम में आग लग गई है। ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने में जुटी हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लोगों के अनुसार आग लगने की घटना में अभी तक जनहानि की कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कई सिलेंडर भी फटने की सूचना है दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज