लखीमपुर: विवाहिता लापता, मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या की जताई आशंका

लखीमपुर खीरी। जिले के खमरिया थाना क्षेत्र के लाखुन गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता के लापता होने की खबर है। परिजनों ने इस मामले में दहेज लोभी ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता आशा भारती ने थाना समरिया में दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व अंकुल पुत्र संतराम निवासी लाखुन, खमरिया से प्रेम विवाह के तहत हुई थी। शादी के शुरुआती एक वर्ष तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। मजबूरी में प्रार्थिनी ने अपनी भूमि गिरवी रखकर मोटरसाइकिल की व्यवस्था भी कर दी, लेकिन मांगें यहीं नहीं रुकीं।

परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष — अंकुल पुत्र संतराम, विजयपाल पुत्र संतराम और अमित पुत्र मौजीलाल — लगातार लक्ष्मी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। कई बार मारपीट कर मायके भेज दिया गया। प्रत्येक बार लक्ष्मी अपने छोटे बच्चे के साथ मायके आकर कुछ दिन बाद ससुराल लौट जाती थी।

बीते 15 अप्रैल 2025 को करीब 5 बजे, आरोपियों ने लक्ष्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे लक्ष्मी अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ मायके लौटने के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही विपक्षियों ने उसे रोक लिया। परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची और कपड़े छीन लिए और कहा कि उसे मायके छोड़ देंगे, लेकिन न तो उसे मायके छोड़ा गया और न ही घर वापस लाया गया।

लक्ष्मी के लापता होने के बाद से परिजन बेहद चिंतित हैं और उन्हें शक है कि ससुराल वालों ने उसे गायब कर दिया है या उसकी हत्या कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीती शाम एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक विचित्र वीर को जांच सौंपी गई है। खमरिया थानाप्रभारी ओम प्रकाश राय का कहना है कि सभी बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories