
दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
घटना की सूचना रात करीब 2:50 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर रवाना किया गया। डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि जब उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब पूरी इमारत धराशायी हो चुकी थी और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की जानकारी मिली। करीब 40 से ज्यादा बचावकर्मी लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। बाकी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि मलबे के नीचे अभी भी 8 से 10 लोगों के फंसे होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में करीब 20 लोग रहते थे। हादसे का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया है।
मृतकों में शामिल एक युवक के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया, “यह हादसा करीब 2:30 से 3 बजे के बीच हुआ। मेरे दो भतीजों की इस हादसे में मौत हो गई है। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी घायल हैं और उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इमारत में दो पुरुष, उनकी पत्नियां, बच्चे और कुछ किराएदार रहते थे। “बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं और दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं। हमें अब तक कुछ भी पता नहीं चला है, वे सभी लापता हैं,” उन्होंने कहा।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है।