ई-रिक्शा बुक कर बदमाशों ने की लूटपाट, पीड़ित चालक को सिर में मारा वार, पुलिस कर रही जांच

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा बुक कर चालक को झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चालक को घायल कर उसका मोबाइल, एक हजार रुपये नकद और ई-रिक्शा लूट लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव चेना मुरादपुर का निवासी मीहलाल (35) पुत्र डालचंद ई-रिक्शा चालक हैं। पीड़ित ने बताया कि रिठौरा से तीन अज्ञात युवक उसका ई-रिक्शा बुक कर बरेली आए। पहले वे डोरा रोड गए, फिर साम्राज्य कॉलोनी घूमते रहे। वहां युवकों ने पैसे न होने की बात कहकर पेटीएम से भुगतान करने की बात कही, लेकिन पेटीएम से भुगतान नहीं हुआ।इसके बाद आरोपियों ने कहा कि लैथरा चलो, वहीं पैसे देंगे। मीहलाल उन्हें वापस रिठौरा ले जा रहा था कि हाईवे पर पूर्णागिरि ढाबे से पहले युवकों ने ई-रिक्शा रोकने को कहा, यह कहकर कि टॉयलेट करना है। मीहलाल भी उनके साथ रुक गया। इसी दौरान तीनों बदमाशों ने उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद बदमाश उसका ई-रिक्शा, मोबाइल और एक हजार रुपये लेकर फरार हो गए। होश आने पर मीहलाल किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। इज्जतनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories