किराएदार से मारपीट के बाद खाया जहरीला पदार्थ, फिर जो हुआ….

परिवार ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, अब हालत स्थिर

भास्कर ब्यूरो

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर में रहने वाले एक किराएदार ने मकान मालिक द्वारा पिटाई किए जाने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

दो महीने से रह रहे थे किराए पर, समय से चुकाया था किराया

पीड़ित पंकज (44) पुत्र श्रीकृष्ण शर्मा मूलरूप से बरेली के निवासी हैं और कचहरी में एक वकील के पास मुंशी का काम करते हैं। वह बीते दो महीने से दुर्गा नगर स्थित राजा भइया के मकान में किराए पर रह रहे हैं। पंकज का आरोप है कि उन्होंने मकान मालिक को दोनों महीनों का किराया समय से दे दिया था, बावजूद इसके पड़ोस में रहने वाले एक अन्य किराएदार की गलतबयानी के चलते मकान मालिक राजा भइया ने उनके साथ मारपीट की।

पंकज ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी थाना बारादरी पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत होकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories