शारदा नहर में तेज पानी के बहाव में बह गया किशोर, गोताखोरों का प्रयास भी विफल

बिलग्राम, हरदोई । दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने गए एक किशोर के रेलवे पुल से नहर में छलांग लगाते ही वह तेज पानी मे बह गया, दोस्तों के शोर करने पर ग्रामीण एकत्र हुए व पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से किशोर को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नही मिला।


माधौगंज थाने के कलाबाज़ पुरवा मजरा दौलतयार पुर निवासी वीरू कलाबाजी करता है। परिवार में माता-पिता के अलावा दो बेटे 14 वर्षीय शीनू और आर्यन व एक बहन आरोही है। शीनू और उसके दोस्तों के बीच शारदा नहर में नहाने को लेकर शुक्रवार की दोपहर सभी शारदा नहर में नहाने गए। पानी का बहाव तेज होने से सभी नहाने को लेकर बात कर रहे थे कि शीनू ने रेलवे पुल से नहर में छलांग लगा दी और वह तेज बहाव में बह गया। एसएचओ वीर बहादुर सिंह ने टीम के साथ गोताखोरों की सहायता से कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन किशोर का पता नही चला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories