बहराइच : बूढ़े संजय सेतु पर वाहनों पर पावर ब्रेक, लगा लम्बा जाम

चिलचिलाती धूप में कई घंटे जाम में फसे रहे वाहन कौन जिम्मेदार ?


जरवल/बहराइच। जरवल रोड़ थाना अंतर्गत संजय सेतु में मरम्मत कार्य को लेकर सुबह से 11.45 पर लगे लम्बे जाम में एक बार फिर चिलचिलाती धूप में पावर ब्रेक लगाने के लिए छोटे-बड़े वाहन मजबूर हो गए।जबकि ये सेतु राजधानी को जोड़ता ही है।देवीपाटन मण्डल के बहराइच समेत श्रास्थती गोंडा बलरामपुर के छोटे-बड़े वाहन इसी बूढ़े सेतु से होते हुए गुजरते हैं।जहाँ पर आये दिन पुल के मरम्मत के कारण जाम लग जाता हैं।जिसमे एम्बुलेंस समेत वीइपी लोगो की गाड़ियां भी अक्सर जाम में फस जाती है।

ऊपर से बूढ़े पुल से जनहानि का खतरा भी कम नही रहता।वैसे इस ओर पुलिस की कार्यशैली पर कम सवाल नही उठ रहे क्योंकि जब-जब इस बूढ़े सेतु पर खराबी ठीक करने के लिये मरम्मत कार्य होता है लोग बेतरतीब से अपने वाहनों से इस सेतु पर पुलिस के बगैर डर से फर्राटा भरते हैं।जिससे आय दिन इस सेतु पर जाम की स्थित पैदा हो जाती है जिसका स्थस्यी हल नही निकल रहा जब कि इसी सेतु से राजधानी व दिल्ली के लिए अक्सर सांसद व विधायक भी अपनी लग्जरी गाड़ियों से फर्राटा भरते हैं फिर भी जनहित की इस जटिल समस्या को लेकर फिक्रमंद नही है शायद किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories