
ट्रैफिक सिपाही के ई-रिक्शा न छोड़ने पर दी गई धमकी से हुई कार्रवाई
हरदोई । धमकाने व सरकारी कार्य मे बाधा पर सपा नेता सहित सात पर एफआईआर पंजीकृत की गई है, इसमें ट्रैफिक सिपाही के मानक पूरे न ही होने पर ई-रिक्शा न छोड़ने से दी गई धमकी को लेकर यह एक्शन हुआ है।
जिला मुख्यालय स्थित ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान ई-रिक्शा न छोड़ने पर धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रामज्ञान गुप्ता सहित सात पर नगर कोतवाली में ट्रैफिक सिपाही गुरदयाल सैनी की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
सिपाही ने कहा कि लगभग तीन माह पूर्व जब वह सिनेमा चौराहे पर ड्यूटी के दौरान वाहन की जांच कर रहे थे जिसमे बिना नंबर प्लेट का एक ई-रिक्शा व चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। हेड सिपाही प्रेमनाथ मिश्रा के कहने पर जब ई-रिक्शा को पुलिस लाइन ले जाया गया उसी समय चालक ने एजेंसी संचालक रामज्ञान गुप्ता को फोन मिलाया। आरोप है कि रामज्ञान गुप्ता ने फोन पर धमकी दी कि ई-रिक्शा को छोड़ दो, वरना अंजाम बुरा होगा। इसके बाद गुरुवार को दोपहर में जब गुरदयाल सैनी पुनः सिनेमा चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे, तब रामज्ञान गुप्ता अपने छह अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचकर हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सिपाही से अभद्रता भी की। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर संजय त्यागी ने बताया कि मामले की गंभीरता पर एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ की गई है।