
प्रयागराज जनपद करछना थाना क्षेत्र के बघेडा गांव निवासी अच्छेलाल पटेल 55 वर्ष पुत्र रामधारी पटेल सरकारी नलकूप विभाग में आपरेटर की नौकरी करते थे वृहस्पतिवार को रामपुर मुगारी पास करीब 4.30 ड्यूटी से वापस लौटते समय नौवां गांव के समीप आमने-सामने मोटर साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें अच्छेलाल पटेल को सिर में गम्भीर चोट आई जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानी लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई अच्छे लाल पटेल की पत्नी के अलावा तीन बहन , चार भाई , है दो बेटियों की सादी हुई है एक बेटी व चार बेटो की शादी अभी बाकी है