नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नैमिषारण्य विकास कार्यों पर जताया आभार


सीतापुर। नगर पालिका मिश्रिख नैमिषारण्य की अध्यक्ष मुन्नी देवी व प्रतिनिधि श्याम पाल सिंह उर्फ बबलू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात में अध्यक्ष ने नैमिषारण्य में किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया तथा मांग की कि हर वर्ष होने वाली 84 कोसी परिक्रमा मेला मार्ग से अतिक्रमण मुक्त किया जाये तथा परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों के लिये विश्राम स्थल आदि पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की। मिश्रिख नगर मे होने वाले पंचकोसीय परिक्रमा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए तथा नगर में लगने वाले मेले की जमीन को आरक्षित करके भू माफियाओं से मुक्त कराये जाने की मांग की। नगर पालिका की सीमा विस्तार को लेकर भी चर्चा की, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इसी वित्तीय वर्ष में सीमा विस्तार का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। दधीचि कुंड की जल निकासी का प्रबंध किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने यह भी मांग की कि दधीचि जी के नाम से एक आडिटोरियम हाल का निर्माण कराया जाए जिसमें दधीचि जी के जीवन परिचय के बारे में लोगों को अवगत कराया जाए तथा एक दधीचि जी के नाम से विद्यालय का भी निर्माण कराया जाए जिससे छात्र संस्कृति आदि की शिक्षा ग्रहण कर सके। नैमिष में भू माफियाओं का बोलबाला है जिस पर लगाम लगाई जाए जो सरकारी जमीन में भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है। उन्हें खाली कराये जाने की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष ने यह भी मांग की की मिश्रिख नैमिषारण्य नगर पालिका को एक रखा जाए तथा अध्यक्ष ने पालिका में राज्य वित्त की ग्रांट बढ़ाये जाने की मांग की है। जिससे नगर पालिका में कार्य कर रहे कर्मचारियों का बकाया भुगतान लगभग चार करोड़ है जिसे सुगमता से चुकाया जा सके तथा समय से कर्मचारियों को वेतन उपलब्ध कराया जा सके तथा अन्य विकास कार्यो को राज्य वित्त के माध्यम से करने में मदद मिले। नैमिषारण्य ने बने हेली पैड से हेली सेवा जल्द शुरू की जाये। जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर आश्वासन दिया है सभी बिंदुओं को पूर्ण किया जायेगा। तथा जल्द ही नैमिषारण्य से हैलीकॉप्टर की सेवा अयोध्या मथुरा काशी के लिये शुरू की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories