रेलवे बोर्ड मेम्बर ने किया चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

लखनऊ। रेलवे बोर्ड, से एडिशनल मेम्बर मनु गोयल ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। विश्व हेरिटेज दिवस में लखनऊ मंडल की समृद्ध और बहुमूल्य विरासत को प्रदर्शित करने वाली एक हेरिटेज गैलरी का आयोजन चारबाग स्टेशन पर किया गया है। इस अवसर पर एडिशनल मेम्बर ने मंडल रेल प्रबंधक, एस.एम. शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ इस हेरिटेज गैलरी के अवलोकन के बाद् उन्होंने चारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने लखनऊ स्टेशन पर वर्तमान समय में चल रहे सभी पुनर्विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए इन सभी कार्यों को गहनता से परखा। उन्होंने इन सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ समाप्त करने की बात को प्रमुखता से कहा एवं इस विषय में अपने आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का निरंतर आधुनिकीकरण करने तथा इनमें वृद्धि करने की बात कही। इसके अतिरिक्त इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह, विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी सम्मिलित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories