
सीतापुर : सकरन थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना उस समय की है,जब पीड़िता खेतों में गेहूं की बिखरी फसल बीनने गई थी। आरोप है कि क्षेत्र का ही एक युवक पीड़िता को चॉकलेट/ टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया तथा मौका देख वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी नाबालिग किशोरी को खून से लथपथ अवस्था में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद खून से लथपथ और बेसुध किशोरी जैसे- तैसे अपने घर पहुंची तथा उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी।
पीड़िता का आरोप है कि युवक उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। उक्त मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने देर रात सकरन थाने में तहरीर दी। उन्होंने गांव के ही एक युवक आरोपी सुग्रीव पुत्र रामप्रसाद के खिलाफ दुष्कर्म तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत करवाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ बिसवां ने अपर पुलिस अधीक्षक तथा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया तथा पीड़िता को इलाज व मेडिकल हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात के बाद सकरन पुलिस ने संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में चारों तरफ सनसनी सी फैल गई है।