लखीमपुर खीरी: गन्ने के बीज की चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • रात के अंधेरे में खेत से गायब हुए 40 कुंतल बीज, पुलिस जांच में जुटी

लखीमपुर खीरी (गोला गोकर्णनाथ)। थाना क्षेत्र गोला के गांव गोपालापुर में बीते दिनों एक किसान के खेत से गन्ने के लगभग 40 कुंतल बीज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित किसान द्वारा कोतवाली गोला में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पीड़ित सचिन वर्मा पुत्र शिव प्रसाद वर्मा, निवासी अलीगंज, थाना गोला, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका खेत ग्राम गोपालापुर, तहसील गोला में स्थित है। दिनांक 27 मार्च 2025 को उसने अपने खेत के पास नहर किनारे गन्ने का बीज रखा था, जिसे वह अगली सुबह बोने की योजना में था।

सुबह खेत पहुंचा तो बीज गायब मिला
अगली सुबह, 28 मार्च को जब सचिन बीज भरने खेत पहुंचा, तो उसने देखा कि पूरा बीज वहां से गायब था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया।

पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली गोला को दी, जिस पर पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।

उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सौंपी गई जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले की जांच उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया रात के अंधेरे में की गई सुनियोजित चोरी का मामला प्रतीत होता है।

पीड़ित ने प्रशासन से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और नुकसान की भरपाई की मांग की है। क्षेत्र में किसानों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories