
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के राजेश के घर के आंगन में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। अचानक मगरमच्छ को देखकर परिजन भयभीत हो गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घर में मगरमच्छ निकलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम का नेतृत्व कर रहे वन बीट अधिकारी सुमित कुमार सैनी के साथ वनकर्मी गुरजंट सिंह और भोपाल सिंह भी मौजूद थे। टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत और सतर्कता के साथ मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
विशेषज्ञों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से समीपवर्ती जलाशय का जलस्तर बढ़ा हुआ है। संभवतः इसी कारण मगरमच्छ रास्ता भटककर गांव की ओर आ गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जलाशयों और जल निकासी क्षेत्रों की नियमित निगरानी की जाए तथा संवेदनशील गांवों में सतर्कता बढ़ाई जाए।