बरेली में शराब पीने के विवाद में मीट विक्रेता की हत्या, पड़ोसी ने गर्दन काट कर उतारा मौत के घाट

बरेली : फरीदपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक चिकन (मीट) व्यापारी का गला चाकू से काट कर हत्या कर दी गई. वहीं, आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

पुलिस के अनुसार, फरीदपुर थाना क्षेत्र के फरखपुर मोहल्ले निवासी इलियास उर्फ भूरा और उसके पड़ोसी जाहिद उर्फ मल्ली की सब्जी मंडी में चिकन की दुकानें हैं. गुरुवार देर रात सब्जी मंडी के गेट पर इलियास और जाहिद का शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जाहिद उर्फ मल्ली ने इलियास उर्फ भूरा (40) के चाकू से गला काट दिया. चाकू से गला काटने के बाद इलियास गंभीर खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. जिसे स्थानीय लोगों ने तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर पहुंचाया. जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलियास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, आरोपी को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इलियास के भाई यासीन ने बताया कि फरीदपुर सब्जी मंडी में वह चिकन (मीट) की दुकान चलाते थे. गुरुवार देर रात सब्जी मंडी के गेट पर इलियास को मल्ली और उसके भाइयों ने घेर कर चाकू से हमला कर गर्दन काट कर दी थी. गंभीर हालत में अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र में आसपास रहने वाले दो लोगों में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में एक ने दूसरे की चाकू मार कर घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई थी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories