
महोबा। एक अप्रैल से नए टेंडर के बाद खुली शराब की नई दुकान से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामवासियों द्वारा लगातार इसका विरोध भी किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि शराब की नई दुकानों को नियमानुसार नहीं खोला गया है। अस्पताल,स्कूल के पास नई दुकानों से महिलाओं ओर बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

तहसील कुलपहाड़ के ग्राम लमौरा के निवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य उपकेंद्र अस्पताल लमौरा के बगल से शराब की दुकान को हटाकर 200 मीटर दूर किए जाने की मांग की है। ग्रामवासियों का कहना है कि बच्चों के टीकाकरण के लिए महिलाएं जब अस्पताल आती हैं तो शराबी वही झूमते रहते हैं। कई बार शराबी महिलाओं से अभद्रता भी करने लगते है जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जैतपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री से दुकान हटवाने की गुहार लगाई है।