हाथ में तख्ती, साथ में हथौड़ी’: झांसी के गरौठा विधायक बूथ अध्यक्षों को अपने ही अंदाज में दे रहे खास पहचान

झांसी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जहां पूरे देश में संगठन की मजबूती को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, वहीं गरौठा से भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने एक अलग ही अंदाज़ में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को पहचान और सम्मान देने की अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत वे गांव-गांव जाकर बूथ अध्यक्षों के घरों के बाहर उनके नाम, पद और मोबाइल नंबर के साथ विशेष नेम प्लेट (तख्ती) लगवा रहे हैं, ताकि ग्रामीण जनता सीधे उनसे संवाद कर सके।

‘गांव चलो अभियान’ के तहत जनसंवाद की अनोखी शुरुआत

भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर शुरू किए गए ‘गांव चलो अभियान’ के अंतर्गत विधायक राजपूत गांवों में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी कर रहे हैं। इस अभियान के तहत विधायक गांव के अंतिम छोर तक पहुंचकर जनसमस्याओं को जानने और उनका समाधान कराने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहे है।

बूथ अध्यक्षों के घर पर लगी तख्तियाँ, बनेंगी जन संवाद का माध्यम

विधायक राजपूत ने बताया कि हर बूथ अध्यक्ष के घर पर लगाई गई तख्ती पर उनका नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर अंकित किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि गांव-मोहल्ले का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या सीधे बूथ अध्यक्ष तक पहुंचा सके। ये बूथ अध्यक्ष उस समस्या को विधायक तक पहुंचाकर समाधान की प्रक्रिया में सेतु का कार्य करेंगे।

385 बूथों से सीधे जुड़ने की कोशिश

गरौठा विधानसभा क्षेत्र के कुल 385 बूथों पर मौजूद बूथ प्रमुखों और उनके सहयोगियों से संपर्क स्थापित कर विधायक क्षेत्रीय संवाद को मजबूत कर रहे हैं। वे हर गांव और कस्बे में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, उनके परिवारों से बातचीत कर रहे हैं और वहां के विकास और समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों के साथ सीधे संवाद से उन्हें क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं की तुरंत जानकारी मिल जाती है, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव होती है।

गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को भी मिल रही मदद

विधायक ने यह भी बताया कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जरूरतमंदों की समस्याएं जब बूथ अध्यक्षों के माध्यम से उन तक पहुंचती हैं, तो वे उसे मुख्यमंत्री तक ले जाकर आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करते हैं। उन से भेजे गए पत्रों पर अब तक सैकड़ों मरीजों को करोड़ों रुपये की सहायता राशि जारी की जा चुकी है।

“बूथ कमेटियां ही संगठन की रीढ़”

विधायक राजपूत ने कहा, “भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक वैचारिक संस्था है।” उन्होंने कहा कि बूथ कमेटियां ही पार्टी की शक्ति और नींव हैं, और उनका सम्मान करना पार्टी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा और लोकप्रिय राजनीतिक दल बताया और कहा कि पार्टी भारत को मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है। “हमें गर्व है कि हम राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े इस संगठन के एक छोटे से कार्यकर्ता हैं,” उन्होंने कहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories