
बुलंदशहर। जिले के स्याना क्षेत्र में सरकारी दवाओं का जखीरा सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है। सरकारी अस्पताल में मरीज को दी जाने वाली दवाएं बुलंदशहर में सड़क किनारे खाई में फेंकी हुई मिली है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब मामले में जांच की बात कह रहे हैं। बुलंदशहर के स्याना-गढ़ स्टेट हाईवे के पास खाई में सरकारी दवाइयों का जखीरा पड़ा मिला है। सरकारी दवाईयों के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। दवाओं का ये जखीरा सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है।
सड़क किनारे पड़ी हुई दवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लीपापोती में जुटे हुए है। सीएचसी प्रभारी ने पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की बात कही है। बुलंदशहर के स्याना नगर में गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे स्थित ग्राम नयेवास के पास निकट किनारे खाई में भारी मात्रा में सरकारी दवाएं पड़ी हुई मिली थी।