
बुलंदशहर। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र से है जहां रात्रि में पुलिस टीम हजरतपुर ग्राम के बंबे के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है।

फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शातिर बदमाश की पहचान भवनेश के रूप में हुई है जो की एक शातिर चोर है और बुलंदशहर देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की एक घटना में वांछित चल रहा था। शातिर बदमाश भवनेश के पास से पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

बताया जा रहा है शातिर बदमाश भवनेश अमरोहा जनपद का रहने वाला है और इस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।