
महोबा। अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करना दो अभियुक्तों को घातक साबित हुआ, अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन कर आमजनमानस में भय व्याप्त करने की कोशिश करने वाले 02 नफर अभियुक्तों उमेश सिंह व रामरतन यादव को पहरा रोड रेलवे अण्डर ब्रिज के पास से मय एक अदद नकली (स्टेनगन व एक अदद नकली पिस्टलनुमा लाइटर) के साथ गिरफ्तार किया गया, उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध 118/2025 धारा 28 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कड़ी विधिक कार्यवाही की गयी है।